उधम सिंह नगर में स्मार्ट मीटर योजना से लोगों का भरोसा बढ़ा
उधम सिंह नगर में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर अभियान को लेकर पहले लोगों में जो डर था कि इसके बाद बिजली के बिल बढ़ जाएंगे, वह अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। जहां शुरुआत में स्मार्ट मीटर को लेकर संदेह था, वहीं अब वही लोग इसे भरोसे का प्रतीक मान रहे हैं। स्मार्ट मीटर से बिल पारदर्शी और नॉर्मल आ रहे हैं। बिजली विभाग ने तकनीकी दिक्कतों को समय पर ठीक कर बेहतर सेवा सुनिश्चित की है। इस हाईटेक पहल ने उपभोक्ताओं को लाइन में लगने और बिचौलियों पर निर्भर रहने से मुक्त कर दिया है। विपक्ष का विरोध अभियान भी लोगों के सकारात्मक अनुभवों के सामने कमजोर पड़ गया है। अब यह योजना “डिजिटल इंडिया” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत खत्म
उधम सिंह नगर में अब उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के बाद बिजली बिलों में पारदर्शिता स्वीकार कर ली है और गलत बिलिंग की शिकायतें भी कम हो गई हैं। इससे पहले जनता का आरोप था कि सरकार बिजली बिलों के जरिए ज्यादा वसूल रही है, लेकिन अब हकीकत इसके उलट है। स्मार्ट मीटर के कारण अब बिलों की निगरानी पूरी तरह से तकनीकी रूप से हो रही है और टेक्निकल टीम लगातार सिस्टम को मॉनिटर कर रही है। बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं बची है, बल्कि आने वाले समय में मोबाइल की तरह बिजली को रिचार्ज करना होगा। विपक्ष के विरोध के बावजूद लोगों का अनुभव स्मार्ट मीटर से सकारात्मक रहा है और यह प्रणाली अब जनता के भरोसे में बदल गई है, जिससे बिजली उपयोग की व्यवस्था हाईटेक और पारदर्शी बनी है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









