उत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिक
रिस्पना-बिंदाल में एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट, अब ट्रैफिक से मिलेगी निजाद…. मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के रिस्पना-बिंदाल मार्ग को ट्रैफिक मुक्त और ट्रैफिक कम करने के लिए देहरादून में रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना के निर्माण कार्य को जल्द ही शुरु करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
अब ट्रैफिक से मिलेगी निजाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस प्रकार से देहरादून में लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए देहरादून शहर में ट्रैफिक जमावड़े को कम करने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड का निर्माण एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके साथ ही इस परियोजना को देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से उक्त परियोजना संबंधि सहयोग के लिए आवश्यक प्रयास करने और राज्य में इस परियोजना पर जल्द से जल्द काम शुरु करने के लिए भी मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। वहीं दूसरी ओर इस परियोजना पर कार्य करने वाले संबंधित विभाग ने बैठक में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञात करवाया कि रिस्पना नदी पर 11 किमी और बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबी चार लेन एलिवेटेड रोड़ का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सबसे अहम है कि दोनों नदियों के भीतर से बिजली और सीवर की लाईनों को उनकी जगह से स्थानांतरित करके सुव्यवस्थित करना। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलिवेटेड सड़क के साथ-साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वॉल और बाढ़ सुरक्षा कार्य करने का निर्देश भी दिया है।मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने समीक्षा बैठक में राज्य के अन्य हिस्सों पर होने चल रहीं निर्माणाधीन परियोजनाओं और नए रोड़ मैप के धरातल पर मूर्त रुप लेने के संदर्भ में भी चर्चा कर उनकी वर्तमान स्थिति ज्ञात करी, इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए की प्रदेश में मौजूदा वक्त में जितनी भी निर्माणाधीन और विकाशशील परियोजनाएं हैं उनके मूल परिणान जल्द से जल्द आम जन के सम्मुख आने चाहिए ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता रहे और जनता को किए हुए वादे मात्र जुमले भर न लगें। इसके साथ ही हरिपुर कालसी में यमुना घाट के प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर भी मुख्यमंत्री धामी ने अपनी नाराजगी जताई है और एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट को छह महीने के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही साछ मुख्यमंत्री धामी ने को गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को सुधारने के साथ-साथ आगामी नंदा राजजात की तैयारियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य सचिव को यह निर्देश दिया कि देहरादून एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट और मानसखंड मंदिर माला मिशन के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)