उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी कर रहा है, उत्तराखंड के 10 शहरों में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया है जिसमें उत्तराखंड के हल्द्वानी से लेकर देहरादून और रुद्रपूर शामिल हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नेशनल गेम्स में आए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पंहुच गए। जिसके बाद पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ खिलाड़ियों से मिलकर और बातचीत करकर उनका मनोबल बढ़ाया बल्कि उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। बता दें, 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने पांच दिन चली मार्शल आर्ट प्रतियोगिता वुशु में शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीतकर अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक उत्तराखंड की झोली में कुल 9 पदक आ चुके हैं।
नेशनल गेम्स में पंहुचे मुख्यमंत्री धामी
आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होते ही अन्य खेलों के मुकाबले खासकर वुशु में राज्य के खिलाड़ी पदक तालिका में बढ़त बनाए रहे जिसमें उत्तराखंड की बेटी ज्योति वर्मा ने कांस्य पदक और उत्तराखंड की ओर से नेशनल गेम्स का पहला पदक जीतकर राज्य की झोली को भरा, इसके बाद अचोम तपस के स्वर्ण पदक जीतने से खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। इलाबाम इटाली चानू, फेब्रिस देवी व हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय पदक तालिका में राज्य को टॉप 11 में पहुंचा दिया था। राज्य के खिलाड़ियों की बेजोड़ और अद्वितिय खेल कौशल से न सिर्फ खिलाड़ियों ने अपने परिजनों अपितु पूरे राज्य को गौरव के क्षण महसूस करने का मौका दिया। प्रदेश के बेटे-बेटियों की इसी मेहनत को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पंहुचे जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों के साथ बैठकर भोजन भी किया और कहा कि मैं स्वयं वह खााना खाकर देखना चाहता हूं जो नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों को मिल रहा है, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। नेशनल गेम्स में 35 खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं।