राजधानी देहरादून में भूजल स्तर में लगातार हो रही गिरावट के चलते स्प्रिंग एंड रिवर रिजूविनेशन अथॉरिटी (सारा) ने अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक करी, जिसमें देहरादून के घटते जल स्तर को बढ़ाने के लिए 51 नई रिचार्ज शाफ्ट को निर्माण करने का फैसला किया गया। इनका निर्माण विभिन्न सरकारी दफ्तरों के परिसर में लघु सिंचाई विभाग और केन्द्रीय भू जल बोर्ड की सहायता से किया जाएगा।
वहीं अपर मुख्य सचिव ने सारा को प्रत्येक जिले में भूजल स्तर के पुनर्जागरण के लिए जल स्त्रोत, नदियों और सहायक धाराओं के उपचार मॉडल को विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया है। साथ ही सारा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीना ग्रेवाल ने बताया गया कि जल स्रोतों को वैज्ञानिक आधार पर उपचारित करने के लिए 29 करोड़ रुपये लागत की कार्य योजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
सहायक नदियों व धारों के भूजल स्तर का उपचार
सचिवालय में हुई इस अहम बैठक में केंद्रीय भूजल बोर्ड, वन, सिंचाई, लघु सिंचाई, कृषि, ग्राम विकास के अधिकारी मौजूद रहे और साथ ही बैठक में टिहरी जिले की आरगाड़ और सौंग सहायक नदीयों और धारों के वैज्ञानिक रूप से उपचार के लिए 8.16 करोड़ रुपये की प्रस्तावित योजनाओं को भी मंजूरी दी गई।