सभी रोड़वेज कर्मचारी पाएंगे प्रोत्साहन राशि
इस दिपावली पर उत्तराखंड रोड़वेज ने अपने कर्मचारियों को खास तोहफा देने का निर्णय लिया है, रोड़वेज 27 अक्तूबर से लेकर 6 नवंबर तक 10 दिन काम करने वाले निगम के चालक, परिचालक, तकनीकी कर्मचारी और कार्यशाला कर्मचारीयों को प्रोत्साहन राशि देगी। जो बस चालक मैदानी मार्ग पर 250 किमी, मिश्रित मार्ग पर 200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 180 किमी प्रतिदिन बस चलाएगें, उन्हें 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। तो वंही कार्यशालाओं में 10 दिन की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को 1000 रुपये का प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों और डिपो के संचालन में शामिल अन्य स्टाफ को भी 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
डिपो कर्मचारियों को भी मिलेगा नगद सम्मान
आपको बता दें की रोड़वेज के जो चालक और परिचालक 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मुख्य तिथियों पर मैदानी मार्ग पर 1850 किमी, मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी और पर्वतीय मार्ग पर 1000 किमी की दूरी तय करेगें, उन्हे 1500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि ISBT देहरादून में काम करने वाले 4 उपनल कर्मचारियों को भी 10 दिन की ड्यूटी पर 1000 रुपये दिए जाएंगे, और अधिकतम आय प्राप्त करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और उपाधिकारियों को नकद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।