उत्तरकाशी आपदा में गरजी सियासी राजनीति, पक्ष-विपक्ष के बीच तीखे तंज….कांग्रेस ने मांगी लापता लोगों की सूची

उत्तरकाशी आपदा में गरजी सियासी राजनीति

 

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से मात्र प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश ही स्तब्ध है, लोगों की संवेदनाएं इस पूरी घटना को लेकर परस्पर बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में सियासी राजनीति के चलते पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति शुरु हो चुकी है। जहां एक ओर सत्ताधारी भाजपा सरकार आपदा से प्रभावित लोगों के मध्य राहत-बचाव के कार्य में जुटी है तो वहीं प्रदेश की राष्ट्रीय विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के समक्ष कई सवालों को लाकर खड़ा कर दिया है। इसी प्रकरण में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी अपने ट्वीटर अकॉउंट से लगातार उत्तरकाशी आपदा को लेकर जहां एक तरफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो वहीं उनका निशाना सत्ताधारी पार्टी को घेरते हुए भी नजर आ रहा है।

कांग्रेस ने मांगी लापता लोगों की सूची

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार के समक्ष आपदा को लेकर अपने सवालों को रखते हुए राज्य सरकार से यह मांग करी है कि सरकार को तत्काल यह सूची जारी करनी चाहिए कि उत्तरकाशी के धराली में आई इस आपदा के दौरान कितने होम स्टे एवं होटल विलिन हो गए, तो वहीं यह इस आपदा में हताहत होने वाले लोगों की भी सूची जारी करनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि धराली में आई आपदा को घटित हुए पांच दिन बीत चुके हैं, जाहिर है कि अबतक राज्य सरकार को आपदा में लापता और हताहत हुए लोगों की सूचि तो मिल ही गई होगी। प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि इस भयावाह आपदा में कितने स्थानिय ग्रामीण, कामगार व बाहरी पर्यटक हताहत व लापता हुए होंगे, यह आंकड़ा आम जनता से साझा किया जाए।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद खुला, स्वाला में यातायात हुआ सुचारू….जनता व प्रशासन ने ली राहत की सांस

देहरादून नगर निगम में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस में दावेदारों की जोर आजमाइश शुरू…..हर निकाय यही रहेगा सफलता का मंत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *