उत्तरकाशी से ऑनलाइन जुड़े सीएम धामी, कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट मंजूर…..आपदा पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

उत्तरकाशी से ऑनलाइन जुड़े सीएम धामी

 

उत्तराखंड में इस वक्त माहौल गमगीन और परिस्थितियां भयावाह बनी हुई हैं, प्रदेश में लगातार जगह-जगह पर आपदाओं की दस्तक से मानसून लोगों के मनोबल को चुनौती दे रहा है। हाल ही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, वहीं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी जो उस वक्त अरूणांचल प्रदेश के दौरे पर थे, उन्होंने तुरंत उत्तराखंड लौटकर राहत-बचाव कार्य की देखरेख का मोर्चा संभाला। उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र से लगातार आपदा स्थल के संपर्क में रहते हुए मुख्यमंत्री धामी ने राहत-बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करी। वहीं, आज शुक्रवार की सुबह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी से ऑनलाइन माध्यम से कैबिनेट बैठक में जुड़े। इस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अहम मुद्दों पर मंजूरी प्रदान करी।

 

कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट मंजूर

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुक्रवार सुबह कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी से ही ऑनलाइन जुड़े। वहीं इस दौरान आपदा को लेकर कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया और इस कैबिनेट बैठक में उत्तरकाशी में आई आपदा में प्रभावित हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में आगामी 19 अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट पर भी मुहर लगी। आपको बता दें कि इन्ही दो बड़े विषयों पर चर्चा करने के बाद कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

“खूबसूरत घाटियों में समां गईं चीखें, पल भर में ओझल हुईं कई जिंदगियां”…..उत्तरकाशी हादसे में राहत-बचाव कार्य जारी

चंपावत-टनकपुर मार्ग से हटाया गया विशाल बोल्डर…..सरोवर नगरी में कोहरा ही कोहरा