उत्तराखंडसामाजिक
उत्तराखंड की नन्हीं बिटिया ने झटता स्वर्ण पदक….मात्र 8 वर्ष है हर्षिका रिखाड़ी की उम्र
उत्तराखंड की नन्हीं सी बिटिया ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है, उत्तराखंड की 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी ने नई दिल्ली में "इंडिया प्राउड ऑफ बुक रिकार्ड्स" द्वारा आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में बाजी मारकर उत्तराखंड को स्वर्ण पदक दिलाया है। आपको बता दें कि मात्र 8 वर्षीय हर्षिका अबतक 25 से ज्यादा मेडल्स और ट्रॉफी जीत चुकी हैं।
उत्तराखंड की नन्हीं बिटिया ने झटका स्वर्ण पदक
उत्तराखंड की नन्हीं गुड़िया के स्वर्ण पदक जीतने वाली 8 वर्षीय हर्षिका रिखाड़ी के पिताजी भुवन रिखाड़ी ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में बेटी हर्षिका ने नई दिल्ली में “इंडिया प्राउड ऑफ बुक रिकार्ड्स” द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें राज्य की बेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण भारत सम्मान जीतकर उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है। हर्षिका के पिता बताते हैं कि नन्हीं जाबांज बिटिया ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर Magic book Record Award एवं योग रत्न सम्मान अवॉर्ड भी जीता है। आपको बता दें कि हर्षिका ने अब तक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में 5 बार प्रतिभाग किया है और महज 8 वर्ष की आयु में ही हर्षिका ने 25 से अधिक पदक और खिताब को अपने नाम किया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)