उत्तराखंड
उत्तराखंड की प्रतिव्यक्ति आय में 11.33% का इजाफा, IAS आर मीनाक्षी सुंदरम ने पेश किए आंकड़े
उत्तराखंड के प्रमुख नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पिछले एक साल में हुई वृद्धि को लेकर आंकड़े पेश करते हुए कहा कि बीते एक साल में राज्य की प्रतिव्यक्ति आय और GDP में 46,000 करोड़ की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।
उत्तराखंड की प्रतिव्यक्ति आय में 11.33% का इजाफा
अगर उत्तराखंड राज्य की बात करी जाए तो उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2,46,178 रुपए अनुमानित थी, लेकिन वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रतिव्यक्ति आय 11.33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,74,064 रुपए अनुमानित है। वहीं अगर बात करी जाए राष्ट्रीय स्तर प्रति व्यक्ति आय की तो वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर परप्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपए अनुमानित की गई थी। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रिय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,00,162 रुपए संभावित है। वहीं उत्तराखंड में दो सालों में राज्य में 9.31 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। वर्ष 2022 तक उत्तराखंड में श्रम शक्ति भागीदारी दर 48.7 प्रतिशत थी जो कि 2024 में तक बढ़कर 58.1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा पिछले दो साल में रोजगार में 21.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।IAS आर मीनाक्षी सुंदरम ने पेश किए आंकड़े
2 दिन पहले ही उत्तराखंड के प्रमुख सचिव बने IAS आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि वर्ष 2011-12 के अनुसार वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था का आकार 217.82 हजार करोड़ रुपये तक पहुँचने की संभावना है, जबकि वर्ष 2023-24 में इसका आकार 204.32 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)