38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन बिल्कुल हैरतंगेज है, चूंकि राज्य के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता और खेल कौशल के दम पर पहले तो उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की राज्य पदक तालिका में 15वें स्थान से उठाकर 11वें और उसके बाद TOP 10 में ला खड़ा किया और इसके बाद एक ही दिन में 6 स्वर्ण पदकों को अपने कब्जे में कर उत्तराखंड को 10वें स्थान से 6वें स्थान पर ले आए। राज्य के शूरमाओं की इस वक्त आप और हम जितनी भी तारीफ करें वो कम ही है। दरअसल बीता शनिवार प्रदेश के ऊपर काफी महरबान रहा जहां एक ही दिन में 6 स्वर्ण पदक जीतकर 38वें राष्ट्रीय खेलों की राज्य पदक तालिका में उत्तराखंड नें उत्तराखंड 62 पदकों के साथ सीधा 11वें स्थान से 6वें स्थान पर छलांग लगाई है, उत्तराखंड एक ही दिन में 11वें स्थान से 6वें स्थान पर पहुंच गया है।
14 स्वर्ण पदकों के साथ करी TOP 6 में एंट्री
हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का ही सिक्का चलता हुआ नजर आ रहा है, हल्द्वानी में आयोजित मॉडर्न पेंटा पेंटाथलन प्रतियोगिता में महिला वर्ग के व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में गरुड़ की निवासी उत्तराखंड पुलिस की जवान ममता खाती की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने राज्य के नाम किया। तो वहीं ममता खाती, मंजू गोस्वामी और मोनिका ने झारखंड और गोवा की टीमों को हराकर स्वर्ण पदक पर अपना अधिकार स्थापित किया। अगर बात करें पुरुष वर्ग की तो व्यक्तिगत लेजर रन इवेंट में कुंडेश्वर के सक्षम प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवान लाल सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया तो वहीं टीम इवेंट में सक्षम प्रताप सिंह, लाल सिंह और नीरज नेगी की टीम ने भी स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

मॉडर्न पेंटाथलॉन में मिले 5 स्वर्ण पदक
उत्तराखंड के लिए बीता शुक्रवार और शनिवार यह दो दिन बेहद खास रहे चूंकी शुक्रवार को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में 11वें स्थान पर था और शनिवार को राज्य ने छठे स्थान पर छलांग लगाई, शनिवार को उत्तराखंड की मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 5 स्वर्ण पदक झटक लिए। जिसके बाद बॉक्सिंग में भी राज्य के मुक्केबाजों को तीन स्वर्ण और दो रजत पदक मिले लेकिन पदक झटकने की सिलसिला लगातार जारी रहा और राज्य के योगासन की टीम ने भी दो स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमा लिया। बाकि वुशु, ताइक्वांडो, केनोइंग एवं कयाकिंग और लॉन बॉल में राज्य को एक-एक स्वर्ण पदक मिला है।
खेल मंत्री ने दी विजेताओं को बधाई
देवभूमि के खिलाड़ियों ने देवभुमि का मस्तक 38वें राष्ट्रीय खेलों में ऊंचा कर दिया, जिसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी खिलाड़ियों को इस खास उपलब्धि के लिए बधाई दी , खेल मंत्री ने कहा कि शनिवार के दिन तो राज्य के खिलाड़ियों को सोने की बारिश में नहला दिया, खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने केवल राज्य का नाम ऊंचा नहीं किया बल्कि वो कारनामा कर दिखाया हर जो हर किसी की कल्पना से परे था। खिलाड़ियों की बेहिसाब मेहनत ने अपना रंग दिखाया और राज्य के खिलाड़ियों ने एक नहीं बल्कि पूरे पांच गोल्ड मैडल जीते।