उत्तराखंड में आज फिर भारी बारिश के आसार
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के सभी जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है और इसके लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से कई सड़कों पर यातायात अब भी बाधित है, जिनमें उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक सड़के बंद हैं। शुक्रवार को कई क्षेत्रों में सुबह धूप खिली थी, लेकिन शाम को अचानक मौसम ने करवट लेते हुए बिजली चमकने और तेज बारिश का दौर शुरू कर दिया। फिलहाल मानसून की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मानसून गया नहीं है और किसी भी समय भारी बारिश फिर से शुरू हो सकती है।
IMD ने सभी किया देहरादून-बागेश्वर-नैनीताल में येलो अलर्ट जारी
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार, 06 सितंबर को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बौछारें देखने को मिल सकती हैं। देहरादून का अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

