उत्तराखंड में ऋषिकेश गंगा नदी में 27 सितंबर से राफ्टिंग फिर शुरू, प्रशासन ने सुरक्षा रिपोर्ट को दी मंजूरी

उत्तराखंड में ऋषिकेश गंगा नदी में 27 सितंबर से राफ्टिंग फिर शुरू

 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कौड़ियाला-मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में 27 सितंबर से गंगा नदी में राफ्टिंग का रोमांच एक बार फिर लौट रहा है। पर्यटन विभाग की टेक्निकल टीम और प्रशिक्षित गाइडों ने गंगा नदी की रेकी रन कर राफ्टिंग के लिए सुरक्षित होने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। प्रशासन द्वारा इसे मंजूरी मिलने के बाद पर्यटकों के लिए राफ्टिंग गतिविधि पुनः शुरू की जा रही है, जिससे पर्यटन क्षेत्र को नया जीवन मिलेगा और स्थानीय रोजगार बढ़ने की उम्मीद है।

जलस्तर सामान्य, सुरक्षा इंतजाम निरीक्षण के बाद हरी झंडी

 

 

गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि भारी बारिश के कारण बंद चल रही राफ्टिंग अब फिर से शुरू होने जा रही है। पहाड़ों में बारिश के रुकने और गंगा के जलस्तर के लगभग सामान्य स्तर (338 मीटर) पर आने के बाद मरीन ड्राइव से मुनिकीरेती तक टेक्निकल टीम ने सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। रिपोर्ट में राफ्टिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी पाए जाने की पुष्टि की गई है। राफ्टिंग ऑपरेटर और प्रशिक्षित गाइड उत्साहित हैं, और अब पर्यटक सुरक्षित रूप से गंगा नदी में एडवेंचर sports का आनंद ले सकेंगे।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

UKSSSC पेपर लीक विवाद: बेरोजगार युवाओं का आक्रोश, परेड ग्राउंड में धरना जारी, सरकार पर लगाए आरोप

cm nayab singh saini

CM NAYAB SINGH SAINI: हरियाणा सरकार ने जो कहा वो कर दिखाया, अब हर महीने महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे 2100 रुपये, ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *