उत्तराखंडचमोलीमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में बदलते मौसम का तांडव, थराली में तेज बारिश ने किया नुकसान…आपदा प्रबंधन को सक्रिय रहने के मिले निर्देश
उत्तराखंड के थराली में मौसम की अकस्मात करवट ने तेज हवाओं और ओलावृष्टि को अपने संग लेकर खासा उत्पात मचाया, तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते गर्मी से तो राहत मिली लेकिन फसलों और सब्जियों को नुकसान भी पहुंचा। लिहाजा कृषि और उद्यान विभाग नुकसान का आकलन कर रहे। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है और आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है
थराली में तेज बारिश ने किया नुकसान
उत्तराखंड में अक्समात मौसम परिवर्तन से सबके चेहरे खिले हुए हैं, बीते बुधवार को सुहानी हवाओं संग हल्की फुहारों ने मौसम को लुभावना बना कर रखा। वहीं दूसरी ओर, बीते बुधवार की देर शाम से ही जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर भी जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। एक ओर जहां बारिश और ओलावृष्टि शुष्क बने तापमान की गर्मी से राहत दे गई, तो वहीं दूसरी ओर इस भारी बारिश और ओलावृष्टि से जिले की फसलों और सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। लिहाजा बारिश और औलावृष्टि द्वारा हुए नुकसान को लेकर कृषि और उद्यान विभाग ने आंकलन शुरू कर दिया है। इसे लेकर जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि के बाद बागवानी को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं जिले में तेज बारिश के कारण रानीधारा गांव में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया, लिहाजा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हांलांकि, वर्षा के बाद जंगलों की आग से राहत है।आपदा प्रबंधन को सक्रिय रहने के मिले निर्देश
उत्तराखंड में आज गुरुवार को भी मौसम करवटे ले रहा है, आसमान में मेघों की आवाजाही बनी हुई है। जबकि, आज सुबह भी घाटी क्षेत्रों में काफी देर तक कोहरे की चादर बिछी रही। वहीं, राज्य में अकस्मात बदले मौसम की बदौलत तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिली है, यही कारण भी है कि तापमान में गिरावट के कारण लोग भी गर्मी से राहत महसूस करते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में अकस्मात मौसम में करवट को लेकर राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन तंत्र को भी सक्रियता बढ़ाने और किसी भी आपात स्थिति में सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)