उत्तराखंड में मानसूनी झमाझम से लुढ़का पारा, बेमौसम झमाझम बारिश से चौक-चौराहों में जलभराव

उत्तराखंड में मानसूनी झमाझम से लुढ़का पारा

 

उत्तराखंड में शीतकाल का आगाज होने में कुछ ही समय शेष है, लेकिन अक्तूबर माह में भी बेमौसम झमाझम का सिलसिला जारी है। राजधानी देहरादून में बीते सोमवार की सुबह से ही घने बादल घुमड़ने लगे, वहीं दिनभर शहर में मध्यम गति की हवाएं और हल्की-हल्की बारिश दोनों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, शाम होते-होते दून शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों तक भारी गरज-चमक के साथ तेज बारिश के दौर हुए। दून शहर में तकरीबन एक घंटे तक होने वाली भारी भारिश के कारण गांधी रोड, प्रिंस चौक, दून अस्पताल चौक, कचहरी रोड, हरिद्वार रोड, बुद्धा चौक आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया। चूंकि शहर की अधिंकाश नालियां कचरे और मलबे के कारण जाम हो गईं लिहाजा गंदा पानी सड़कों पर बहता रहा। हालांकि, कुछ घंटे बाद स्थिति सामान्य हो गई। वहीं अचानक बेमौसम बरसात के कारण प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज करी जा रही हैं। राजधानी देहरादून की बता की जाए तो बीते रविवार को दून का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जबकि, सोमवार को यह 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है लिहाजा प्रदेशभर में ठंड का अनुभव किया जा रहा है।

 

जानिए मौसम का पूर्वानुमान

 

मौसम के बदले मिजाज से दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिनभर बादल छाये रहने और रुक-रुक कर हुई तेज बारिश के कारण शहर में अचानक ठंड का अहसास बढ़ गया। सोमवार को दून में करीब 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान में करीब सात डिग्री तक की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई गई है, जबकि पारा सामान्य से नीचे बना रह सकता है।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

बारिश होने के चलते तापमान में आयी गिरावट, पर्यटक हुए प्रभावित

Kartik maas 2025

Kartik maas 2025: कार्तिक मास में भूलकर भी न करें ये काम, वरना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *