उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर: 486 सड़कें बंद, 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर

 

 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। भूस्खलन और जलभराव के चलते प्रदेशभर में 486 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 8 राष्ट्रीय राजमार्ग, 35 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग और 127 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। जिलेवार स्थिति में पौड़ी में 67, अल्मोड़ा में 63, उत्तरकाशी में 63, चमोली में 59, रुद्रप्रयाग में 51 और पिथौरागढ़ में 48 सड़कें अवरुद्ध हैं। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 6 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

 

 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

 

 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार, 3 सितंबर को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। लगातार हो रही वर्षा से तापमान सामान्य से नीचे आ गया है और दिनभर कई दौर की बारिश की संभावना है। मौसम अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चंपावत और नैनीताल जिलों में आज शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद: आयोग ने DM-SSP और प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर जांच शुरू की

नैनीताल में भारी बारिश से बिजली आपूर्ति ठप, टूटे तारों से आधा शहर अंधेरे की गोद में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *