उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, यमुनोत्री में बारिश-ओलावृष्टि और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश-ओलावृष्टि शुरु

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दोपहर बाद यमुनोत्री धाम और आसपास के क्षेत्रों—खरसाली, जानकीचट्टी, नारायण पुरी और फूलचट्टी में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली, जिससे ठंडक बढ़ गई। मां यमुना की डोली के मायके पहुंचने के बाद शुरू हुई बारिश और ओले गिरने से लौट रहे श्रद्धालु कई स्थानों पर रुककर मौसम के सुधार का इंतजार करने लगे। वहीं, बदरीनाथ धाम में हल्की बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र का तापमान नीचे ला दिया, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है।



लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड में मॉडर्न टेक्नोलॉजी से अपराध और अवैध खनन पर सख्त निगरानी, धामी सरकार का बड़ा कदम

दीपावली वीक पर नैनीताल में उमड़ी सैलानियों की भीड़, पर्यटन को मिला बूस्टर डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *