उत्तराखंडदेहरादूनमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में मौसम हुआ शुष्क, 33 डिग्री सेल्सियस पार पंहुचा तापमान….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में बीते दिनों में हुई ओलावृष्टि थमने के बाद से ही मौसम में शुष्कता बनी हुई है,जिससे गर्मी से राहत मिली है। देहरादून में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है लेकिन सुबह-शाम मौसम सुहावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन 17 अप्रैल के बाद फिर वर्षा-ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम में बदलाव जारी है।
उत्तराखंड में मौसम हुआ शुष्क
उत्तराखंड में मौसम बार-बार अपनी करवटों में परिवर्तन कर रहा है, उत्तराखंड में बीते दिनों में हुई ओलावृष्टि थमने के बाद से ही मौसम में शुष्कता बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से ताजा सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण उत्तराखंड में मौसम मिजाजी करवट बदल रहा है। वहीं उत्तराखंड में अधिकतर जिलों में बारिश उतनी अधिक मात्रा में नही हुई है जो की शुष्कता को पूर्णत: मिटा सके, यही कारण भी है कि पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है, जिससे पारा फिर से उछाल मारने लगा है। वहीं उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में अधिकतर क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हांलांकि, उत्तराखंड में सुहावने मौसम के कारण भीषण गर्मी से राहत भी महसूस करी जा रही है।33 डिग्री सेल्सियस पार पंहुचा तापमान
उत्तराखंड में मौसम अपने मिजाजी करवट को लेकर खुशगवार है, वहीं बीते रविवार को भी राजधानी देहरादून समेत कई अन्य स्थानों पर भी चटख धूप खिली रही। तो वहीं दोपहर को मौसम में शुष्कता होने के कारण तापमान ने भी लंबी छलांग लगाई और 33 डिग्री सेल्सियस के पार पंहुच गया। वैसे तो मौसम की शुष्कता के कारण तपिश महसूस करी जा रही हैं, लेकिन सुबह और शाम के वक्त बहने वाली ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी पारे में वृद्धि हुई है, लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। पिछले तीन दिन हुई वर्षा-ओलावृष्टि के कारण भीषण गर्मी से राहत है। जबकि, पूर्व में मैदानी क्षेत्रों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जो कि अब 33 डिग्री के आसपास फिर पहुंच गया है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में मौसम की करवटों को देखते हुए राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है, जिससे पारे में और वृद्धि हो सकती है। वहीं इसके बाद भी मौसम फिर से अपनी करवट बदल सकता है, तो वहीं आगामी 17 अप्रैल से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में आगामी सप्ताह में भी तापमान के सामान्य के आसपास ही रहने की उम्मीद है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)