उत्तराखंड शहीद परिवारों को मुख्यमंत्री धामी की सौगात, दो आश्रितों को सरकारी नौकरी की मंजूरी

उत्तराखंड शहीद परिवारों को मुख्यमंत्री धामी की सौगात

 

 

 

उत्तराखंड सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को सहारा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के दो बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने को मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय के तहत बलिदानी सैनिक जगेंद्र सिंह की पत्नी किरन को समूह ग के पद पर जिलाधिकारी कार्यालय, टिहरी में नियुक्त किया जाएगा, जबकि बलिदानी आदर्श नेगी के भाई अभिषेक नेगी को समूह ग के पद पर अधीक्षण अभियंता, आठवां वृत्त, लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी के कार्यालय में सेवायोजित करने का अनुमोदन किया गया है। राज्य सरकार की ओर से पहले से ही एक नियमावली निर्धारित है जिसके अंतर्गत भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में शहीद हुए उत्तराखंड के स्थायी निवासी सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी जाती है। धामी सरकार के इस कदम को शहीद परिवारों के सम्मान और उनके सामाजिक-आर्थिक सहारे के रूप में देखा जा रहा है।

 

 

टिहरी गढ़वाल के दो शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी

 

 

उत्तराखंड सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मान देने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए टिहरी गढ़वाल जिले के दो बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि शहीदों के परिजनों को न केवल उचित सहयोग मिले बल्कि उन्हें समाज में वह सम्मान भी प्राप्त हो जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान अमूल्य है और उनके परिवारों को सम्मानित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। धामी सरकार का यह कदम शहीद परिवारों के सामाजिक-आर्थिक सहारे और संवेदनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित करता है।

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

September 2025 Movies

September 2025 Movies: सितंबर के महीने में देखना ना भूलें ये 7 धांसू फ़िल्में

उत्तराखंड आपदा: पीएम मोदी पहुंचे देहरादून, खराब मौसम से हवाई दौरा रद्द, प्रभावितों से करेंगे मुलाकात