उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटनचारधाम यात्रा 2025पर्यटनबाबा केदारनाथ धामसामाजिक
केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 20 मिनट में फुल हुई 2 से 31 मई की टिकटें….जानिए निर्धारित किराया
उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा 2025 को लेकर हैली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से शुरु हो चुकी है, केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंगलवार 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरु होने के मात्र 15 से 20 मिनटों में ही सारी टिकट सोल्ड आउट हो गई हैं।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज आगामी 30 अप्रैल से होने जा रहा है, संभावनाएं हैं कि इस बार की चारधाम यात्रा पीछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इसी क्रम में उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा 2025 को लेकर हैली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से शुरु हो चुकी है, केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग मंगलवार 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरु होने के मात्र 15 से 20 मिनटों में ही सारी टिकट सोल्ड आउट हो गई हैं। आपको बता दें कि हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं IRCTC द्वारा पहले चरण में 2 मई से 31 मई तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है।20 मिनट में फुल हुई 2 से 31 मई की टिकटें
उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल को होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आगामी यात्रा सीजन में 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही, 2 मई से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी। जिसके लिए IRCTC ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर केदारनाथ यात्रा को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरु करी, लेकिन मात्र 15 से 20 मिनट के भीतर ही 2 मई से 31 मई तक की टिकट बुक हो गईं। इन आंकड़ों से साफ स्पष्ट होता है कि इस साल की चारधाम यात्रा उत्तराखंड पर्यटन की भौतिकी तथा आर्थिकी के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित होगा। वहीं यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट द्वारा किया जाएगा।जानिए निर्धारित किराया
- गुप्तकाशी से केदारनाथ :- 8533 रूपये,
- फाटा से केदारनाथ :- 6063 रूपये,
- सिरसी से केदारनाथ :- 6061 रूपये,
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)