ये हैं पेट्रोल पंप में मिलने वाली 8 फ्री सेवाएं
Free Air Filling :
अगर आप किसी सफर पर हैं या फिर आपके वाहन के टायर में हवा का प्रेशर कम है तो आप पेट्रोल पंप पर फ्री में एयर फिलिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नंही देना पड़ेगा, लेकिन यदि आप अपने टायर में नाइट्रोजन गैस का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भुगतान करना होगा, हांलाकि कुछ पेट्रोल पंप में यह सुविधा भी फ्री होती है।
Free Water :
पेट्रोल पंप में नागरिकों के लिए पीने के पानी की सुविधा भी मौजूद होती है जहां आप RO या Water Cooler से स्वच्छ एवं शीतल जल पी सकते हैं और यह सुविधा भी एकदम फ्री होती है।
Free Call :
आप इमरजेंसी सिचुएसन में पेट्रोल पंप से फ्री में कॉल भी कर सकते हैं यह सुविधा पंप के मालिक की ओर से दी जाती है जिसका आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नंही करना होता है।
Free Washroom:
यदि आप चाहें तो किसी भी वक्त आप पेट्रोल पंप के वॉशरुम का उपयोग कर सकते हैं यह सेवा भी फ्री होती है और यदि आपको एसा करने से कोई रोकता है तो आप इस बात की शिकायत पंप में उपस्थित शिफ्ट मैनेजर से कर सकते हैं।
First Aid Box :
पेट्रोल पंप में फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा भी होती है जिसका उपयोग आप इमरजेंसी के दौरान निशुल्क रुप से कर सकते हैं। इस First Aid Box में अहम दवाइयां और मरहम पट्टी रहती है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आप उसकी एक्सपायर डेट जरुर चेक कर लें।
Fire Safety Device :
यदि पेट्रोल पंप में तेल भरवाते समय वाहन में आग लग जाए तो पंप में फायर सेफ्टी डिवाइस की सुविधा भी मौजूद होती है, जिसका आप निशुल्क उपयोग कर सकते हैं।
Bill Receipt :
किसी भी पेट्रोल पंप में फ्यूल डलवाने के बाद आपको बिल दिया जाता है, यदि आपको बीच में कोई गड़बड़ी नजर आती है तो प्राप्त बिल के माध्यम से उसे ठीक किया जाता है। यह सेवा सबसे अहम और निशुल्क होती है।
Information Of Pump Owner :
पेट्रोल पंप में आपको एक अन्य सुविधा भी मिलती है जो की आवश्यक भी है,आपको पंप के मालिक का नाम, फोन नंबर व कंपनी का नाम भी मिलता है। जरुरत पड़ने पर यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है।