खटीमा में दर्दनाक सड़क हादसा
राज्य में सड़क हादसों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, आए दिन होने वाले इन सड़क हादसों में जान-माल की काफी हानि भी हुई है। उधमसिंह नगर के खटीमा में बीते शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया, दरअसल शनिवार को राजीवनगर त्रिदेव कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय चमनलाल चौधरी अपनी मोटरसाइकल से अपनी 60 वर्षीय पत्नी विद्या चौधरी को पीलीभीत रोड़ स्थित BRC में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे जैसे ही दंपत्ति मेलाघाट रोड स्थित RLD स्कूल के सामने पंहुचे कि तभी अचानक RLD स्कूल के सामने ही पीछे से आ रही एक कार ने बाइक सवार दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति गंभीर रुप से घायल हो गए, स्थानिय लोगों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी और तत्परता का परिचय देते हुए घायल दंपत्ति को उप-जिला चिकित्सालय पंहुचाया , जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने शिक्षिका विद्या चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
सेवा विस्तार पर थीं शिक्षिका
कार और बाइक की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गई, जब घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि वहीं पति भी गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत शिक्षिका विद्या चौधरी दिसंबर 2024 में ही अपने शिक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हुईं थी, लेकिन विभाग द्वारा उन्हे सेवा विस्तार दिया गया था, पुलिस ने अस्पताल में पंहुच कर महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया वहीं आपातकालीन सेवा 108 ने घायल कार चालक को भी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।