द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित हुए पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा
राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड को गौरवांवित करने वाले उत्तराखंड के लाल ने अपने प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। साल 2020 में टोक्यो में आयोजित ओलंपिक खेलों में भारतीय पैरा शूटिंग टीम ने देश का नाम रौशन करते हुए 5 मैडल निकाले थे, जिसमें भारतीय पैरा शूटिंग टीम के कोच सुभाष राणा का अतुलनिय योदगान था। 2020 में टोक्यो ओलंपिक में देश को पैरा शूटिंग में बतौर कोच रहकर 5 मेडल दिलाने वाले सुभाष राणा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके पैरा शूटिंग कोच के रूप में किए गए अद्वितीय योगदान के लिए मिला है।
CM धामी ने दी बधाई, जताया गर्व
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुभाष राणा को बधाई देते हुए कहा कि यह समस्य देवभूमि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि देवभूमि के बेटे ने अपने प्रदेश का नाम रौशन किया है, साथ ही CM धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “देवभूमि उत्तराखंड निवासी और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।”