वरिष्ठ दंत चिकित्सक है महिला
इस दिवाली इंटरनेट तरह तरह की वीडियोज और पोस्ट्स से भरा रहा, जंहा लोगों ने अपने अपने तरीकों से दिवाली को मनाया और उन फोटोज को इंटरनेट पर साझा भी किया। वंही इसी बीच रुद्रपुर से आई एक वीडियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया जिसमें एक महिला अपनी निजि लाइसेंसी पिस्टल से हवा में दनादन फाइरिंग करती नजर आईं। आपको बता दें कि महिला का नाम डॉ आंचल ढींगरा है जो रुद्रपुर में स्थित गुरु मां इंटरप्राइजेज के MD अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी हैं और एक वरिष्ठ दंत चिकित्सक हैं।
जानकारी के अनुसार डॉ आंचल ढिंगरा ने बड़ी दिवाली के दिन करतारपुर स्थित अपनें फार्म हाउस पर हर्ष फायरिंग के दौरान अपनी पिस्तौल से 5 राउंड फायरिंग कर वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जो कि बाद में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई।
लाइसेंसी पिस्टल से बेवजह फायर भी है अपराध
लाइसेंसी पिस्तौल से अकारण फायरिंग करने पर पुलिस ने डॉ आंचल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की और उनके लाइसेंस को निरस्त करने के लिए भी कार्यवाही को पूरा किया गया। पुलिस सूचना के अनुसार किसी भीसामान्य नागरिक को सार्वजनिक स्थल पर अकारण फाइरिंग करने का अधिकार नंही है चाहे वह हथियार लाइसेंसी ही क्यों ना हो। चूंकि इस प्रकार की अकारण फाइरिंग समाज के लिए उपद्रव एंव अराजक साबित हो सकती है इसलिये इस प्रकार के कृत्यों को आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत एक अपराध माना गया है।