नाबालिक के यौनशोषण से मचा नथुवावाला बाजार में हड़कंप… घोषित हुआ ” सनातनी बाजार”…मुस्लिम व्यापारियों को अल्टीमेटम

नाबालिक के यौनशोषण से मचा नथुवावाला बाजार में हड़कंप

 

 

 

 

राजधानी देहरादून स्थित नथुवावाला में हाल ही में एक नाबालिक बच्ची के साथ स्वंय को हिंदू बताकर विशेष समुदाय के एक युवक के द्वारा यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर काली सेना संगठन ने नथुवावाला बाजार में यौन शोषण के बाद कार्रवाई की मांग में प्रदर्शन का एक जलूस निकाला। जलूस के दौरान ही मकान मालिक और दुकानदारों को धमकी दे डाली की यदि दूसरे समुदाय के किराएदारों को 7 दिन के अंदर-अंदर क्षेत्र से नहीं निकाला गया तो लोग खुद इन्हें क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बालावाला पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी संजय रावत ने इस मामले में प्रदर्शन में शामिल पांच लोगों पर FIR दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

घोषित हुआ “सनातनी बाजार”

 

 

 

 

पुलिस ने काली सेना संगठन के पांच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR करते हुए जानकारी दी कि जलूस में समुदाय विशेष को डराया-धमकाया गया है, इसके अलावा जलूस ने नथुवावाला बाजार को भी सनातनी घोषित कर दिया। वहीं मुस्लिम व्यापारियों को भी जान से मार डालने की धनकी दी गई है और कहा गया है कि यदि कोई मुस्लिम दुकानदार बाजार में अपनी दुकान लगाने आया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

 

 

 

 

Writer-शुभम तिवारी,HNN24X7

More From Author

दो ट्रकों की भिंडत में गई चालक की जान….वाहन में लगी आग में जलने से हुई चालक की मौत

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा, गृहमंत्री होंगे मुख्य अतिथि…परिवहन विभाग करेगा सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *