देहरादून में आजकल आय दिन अपराध की घटनाएं सुनी जा सकती हैं, दून में आजकल हत्या, डकैती, यौन शोषण, साइबर ठगी और सड़क हादसे जैसी घटनाओं में अचानक से काफी तेजी आई है। राजधानी से एक एसा ही हत्या का मामला सामने आया जो आपका भी दोस्ती पर से विश्वास डगमगा देगा।
घटना कुछ इस प्रकार है कि देहरादून के दो युवक सचिन और मंजेश आपस में काफी अच्छे दोस्त थे और प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करते थे। पुलिस के पास दोनों दोस्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है आठ साल पहले विकासनगर में कैश वैन के साथ हुई लूट में एक नाम सचिन का नाम भी शामिल था लिहाजा सचिन पुलिस के रडार में पहले से चढ़ा हुआ था। बीते शुक्रवार की रात सचिन ने मंजेश को अपने कमरे में बुलाया जहां सचिन अपने एक और दोस्त अर्जुन के साथ मौजूद था। पहले तीनों ने शराब पी फिर उसके बाद सचिन और अर्जुन ने मिलकर मंजेश की जूते के फीतों से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन और मंजेश के बीच बिजनेस में लेन देन को लेकर कोई रंजीश थी जिसके चलते दोस्त नें ही दोस्त की हत्या कर डाली।
आरोपी सचिन है पेशेवर बदमाश
पुलिस द्वारा जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी सचिन पेशे से छंटा हुआ बदमास है, और पुलिस के पास पहले से ही उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड मौजूद है। पुलिस ने बताया कि 8 साल पहले विकासनगर में जो कैश वैन को लूटा गया था उसके आरोपियों में सचिन को भी पकड़ा गया था हांलाकि इस मामले में उसे कोर्ट ने बरी कर दिया था।