पुलिस बिटिया ने दिलाया उत्तराखंड को पदक, वुशु में ज्योति ने जीता कांस्य पदक

पुलिस बिटिया ने दिलाया उत्तराखंड को पदक

 

उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है, लिहाजा अब देश के अलग-अलग कोनों से आए खिलाड़ी अपनी-अपनी स्पर्धाओं में मैडल हासिल करने की बेजोड़ मेहनत लगा रहे हैं। उत्तराखंड राज्य का राष्ट्रीय खेलों का मेजबान होना एक गर्व की बात है, लिहाजा मेजबान होनें के नाते स्वयं उत्तराखंड भी अपने कई शूरमाओं के साथ मैदान में उतरा है, जिनसे प्रदेश एक बेहतर परिणाम की अपेक्षा भी रख रहा है। 30वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के पदक जीतने का खाता भी खुल चुका है, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में तैनात पुलिस आरक्षी ज्योति वर्मा ने वुशु के इवेंट में पहला कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ज्योति वर्मा की तरह राज्य के अन्य खिलाड़ी भी 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लिया है जिनका अभी अपना शारीरिक दमखम और मेहनत के दम पर पदकों को हासिल करना बाकी है। प्रदेश की बेटी के मैडल हासिल करने से राज्य और राज्य के प्रतिभागी खिलाड़ियों की उम्मीद भी जगी है और हौंसला भी मजबूत हुआ है। HNN परिवार की ओर से प्रदेश की बेटी महिला पुलिस आरक्षी ज्योति वर्मा को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

चल पड़ी UCC PORTAL पर रजिस्ट्रेशन की गाड़ी, उत्तराखंड में अब तक हुए 278 पंजीकरण

टिहरी में भीषण हादसा, 200 खाई में जा गिरी कार , हादसे में पिता-पुत्र की दुखद मृत्यु..