प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले बड़ा सियासी फेरबदल, निर्दलीय प्रत्यासी सीता थापा ने थामा भाजपा का दामन

राजधानी देहरादून के गढ़ी कैंट की विधायक सविता कपूर ने बताया कि इस बार निकाय चुनावो में वार्ड नं. 31 प्रदेश भाजपा सरकार को प्रबल मजबूती देने वाला है चूंकि निर्दलिय सशक्त और सक्रिय रुप से कार्यरत रहीं नेता सीता थापा ने प्रदेश भाजपा में आज प्रवेश ले लिया है जिन्होने वार्ड नं.31 कौलागढ़ से भाजपा प्रत्याशी समिधा गुरंग को समर्थन देने की घोषणा की।

निर्दलीय प्रत्यासी सीता थापा ने थामा भाजपा का दामन

 

प्रदेश भाजपा में शामिल होनी वाली निर्दलीय और सशक्त नेता सीता थापा कहती हैं कि भाजपा सरकार और भाजपा सरकार की सशक्त नेता सविता कपूर के नेतृत्व में हुए कार्यों ने उनकी सोच पर काफी गहरा और सकारात्मक प्रभाव डाला है, जिसके चलते वे पार्टी की विचारधारा से और क्षेत्र में हो रहे विकासात्मक प्रयासों काफी प्रभावित हुईं और इन्ही कारणों ने उन्हे प्रदेश भाजपा सरकार के साथ जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया।

वहीं गढ़ी कैंट भाजपा विधायक सविता कपूर ने कहा कि सीता थापा का सहयोग आगामी निकाय चुनावों में वार्ड नं. 31 में भाजपा को और अधिक मजबूत करेगा, साथ ही विधायिका ने आशा व्यक्त करते हुए आगे कहा कि सीता थापा का सहयोग आगामी निकाय चुनावों में भाजपा को सफलता की ओर अग्रसर करेगा। इस अवसर पर श्री अतुल कपूर, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, सागर गुरुंग, पुष्कर थापा, किरण थापा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More From Author

इंडिगो एयरलाइन्स का राजधानी को उपहार,जल्द उड़ान भरेंगी भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर की फ्लाइट्स

बनाने थे समोसे तो धो डाले आलू से पैर,वीडियो वायरल….खाद्य सुरक्षा विभाग का जोरदार एक्सन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *