योग की महानगरी कही जाने वाली ऋषिकेश से एक एसा मामला सामने आया है जिसने एक बार मानवता को शर्मशार किया है, यहां 15 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती ने नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे अपने ले गई, जहां उसने किशोरी को दो युवकों के हवाले कर दिया जिन्होने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित किशोरी के पिता ने 27 नवंबर को तहरीर दी कि उनकी बेटी लापता है, मामले को तुरंत सज्ञांन में ले ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने किशोरी की खोजबीन शुरु कर दी। पुलिस ने किशोरी की काफी कड़ी खोजबीन करी लेकिन उसका कंही कोई पता ना चल सका, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश में और तेजी बढ़ा दी। अंतत: पुलिस की मेहनत रंग लाई और 30 नवंबर को किशोरी पुलिस के हाथ लग गई, पुलिस ने किशोरी को ऋषिकेश से ही बरामद कर लिया।
पीड़िता ने बयां की सारी घटना
किशोरी के प्राप्त होते ही पुलिस ने उससे मामले की पुछताज करी, पीड़िता ने पूरा वृतांत सुनाते हुए कहा कि पहले महिला उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई और फिर उसने पीड़ित किशोरी को दो युवकों के हवाले कर दिया जिसके बाद दोनों युवकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पीड़ित किशोरी के बयानों के आधार पर सोमवार को तीनों आरोपियों को कोतवाली क्षेत्र ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के नाम महक उर्फ दीपशिखा निवासी शिवाजीनगर, शशांक यादव निवासी शिवाजीनगर और हेमंत शर्मा निवासी मायाकुंड हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।