उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का मेजबान बना है लिहाजा उत्तराखंड के 10 शहरों को मेजबानी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चुना गया है। 10 आयोजक शहरों में से एक रुद्रपुर शहर भी है जिसमें राष्ट्रीय खेलों का आगाज बुधवार को होने जा रहे हरियाणा और कर्नाटक की टीम के बीच होने वाले वॉलीबॉल के मैच से होगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता रुद्रपुर राष्ट्रीय खेलों का आगाज नाद होगा जिसके लिए पूरे देश से आई प्रमुख आठ टीम आपस में स्पर्धा करती नजर आएंगी। बीते मंगलवार को सभी टीमें रुद्रपुर स्थित शिवालिक हॉल पंहुची जहां पर राष्ट्रीय खेलों में सम्मिलित वॉलीबॉल की स्पर्धा लड़ी जाएगी। सभी टीमों ने अपने अपने कोचों के साथ अभ्यास भी किया, जिसके लिए सभी टीमों को 30 मिनट का समय दिया गया था। खिलाड़ियों को लाने-ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। मंगलवार की सुबह से ही सभी टीमों के खिलाड़ी शिवालिक हॉल पहुंचे और कोर्ट का जायजा लेते रहे, और बुधवार को होने वाले द्वंद की रुपरेखा बनाते नजर आए। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड भी अपनी टीमें लेकर उतरा है लिहाजा उत्तराखंड की टीम पंजाब से पहला मैच खेलेगी।
मैदान में उतरेंगे हरियाणा और कर्नाटक के धुरंदर
राष्ट्रीय खेलों में देश के सभी सितारे अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं, इसके लिए उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों को 10 शहरों में आयोजित किया गया है, वैसे तो हल्द्वानी से ही राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत हो चुकी है लेकिन रुद्रपुर में इसका आगाज वॉलीबॉल प्रतियोगिता से होगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सबसे पहली भिड़ंत हरियाणा और कर्नाटक की होगी, जिसके बाद इस प्रतियोगिता में भाग लेने आई देश की प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। मेजबान होने के नाते उत्तराखंड को भी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने का स्वर्णिम अवसर मिला है, लिहाजा उत्तराखंड की वॉलीबॉल टीम का सामना पजांब से होगा। उत्तराखंड इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ मैदान में उतरा है।
राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों का होगा डोपिंग टेस्ट
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भी राष्ट्रीय खेलों में पारदर्शिता रखने के लिए अपना डेरा उत्तराखंड में जमा लिया है, लिहाजा बुधवार को रुद्रपुर में शुरु होने वाली वॉलीबाल प्रतियोगिता में पहले खिलाड़ियों का डोपिंग टेस्ट करा जाएगा, उसके बाद प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया जाएगा।इसके लिए बकायदा शिवालिक हॉल में नाडा के लिए एक कमरा आरक्षित किया गया है।