उत्तराखंडसड़क हादसा
शादी से लौटते समय कार खाई में गिरी…दो भाईयों में से एक की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार दो भाई देर रात अपनी कार से शादी से लौट रहे थे,लेकिन तभी थत्यूड-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर थत्यूड़ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पावर हाउस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
दो भाईयों में से एक की मौत, एक घायल
वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना थत्यूड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय बस्ती के लोगों के साथ घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महावीर सिंह को मृतक घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर घायल उनके भाई को देर रात को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। तो वहीं शनिवार को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक का पंचनामा की कार्रवाई करके महावीर सिंह के शव को परिजनों को सौंप दिया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)