उत्तराखंडनैनीतालपरिवहनपर्यटनबड़ी खबरसामाजिक
सरोवर नगरी नैनीताल हुई पर्यटको से फुल, चल पड़े हैं व्यवसाय-कारोबार…..पुलिस ने लागू रखा विशेष यातायात प्लान
सरोवर नगरी में पर्यटकों की भारी संख्या से कारोबारी और व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं। पर्यटकों की भारी संख्या से होटल, गिफ्ट सेंटर, रेस्टोरेंट, टूरिस्ट कैब, नाव चालक व घोड़ा चालकों के व्यवसाय में खासा इजाफा हुआ है यही कारण भी है कि पर्यटन के बढ़ने से पर्यटन स्थलों में छुटपुट कारोबार की भी लॉटरी लग गई है।वहीं पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि तकरीबन 15 हजार से अधिक पर्यटकों की उपस्थिति को दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ ऐसे पर्यटक भी शामिल हैं जो सैर-सपाटे के बाद वापस लौट गए।
सरोवर नगरी नैनीताल हुई पर्यटको से फुल
उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल इस वक्त सैलानियों की भीड़ से लबालब है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ईद के बाद शहर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस का विशेष यातायात प्लान दूसरे दिन भी लागू रहा। इसी क्रम में बीते मंगलवार को भी सुबह से ही भारी संख्या में पर्यटक उमड़े दोपहर तक शहर के पार्किंग स्थल फुल हुए तो पुलिस को पूर्व में निर्धारित किया गया विशेष यातायात प्लान लागू करना पड़ा। लिहाजा पुलिस ने एंट्री प्वॉइंट कालाढूंगी रोड में नारायण नगर व हल्द्वानी रोड में रूसी बाइपास पर ही रोक दिया और वहीं से ही एक दिवसीय दौरे पर आने वाले वाहनों को वापस लौटा दिया और मात्र शहर में जाम की स्थिति होने पर चौपहिया वाहनों को भी एडवांस होटल बुकिंग करने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया गया। वहीं वैकल्पिक व्यवस्था होने के बावजूद पर्यटक शटल सेवा से शहर आने को राजी नहीं हुए और वापस लौट गए, उधर, शहर में शाम को जाम की स्थिति बनी रही। वैसे तो पुलिस प्रशासन की ओर से सरोवर नगरी में एंट्री प्वाइंट पर शटल सेवा की व्यवस्था की गई थी लेकिन, अधिकतर दुपहिया वाहनधारी पर्यटकों ने शटल सेवा को नकार एंट्री प्वाइंट से ही वापस लौटना स्वीकार किया।चल पड़े हैं व्यवसाय-कारोबार
वहीं जहां एक ओर पर्यटकों की भीड़ ने यातायात को प्रभावित किया तो वहीं पर्यटकों का आगमन सरोवर नगरी के कारोबार के लिए काफी किफायती भी रहा। सरोवर नगरी नैनीताल में सैलानियों की भीड़ से पर्यटन को भी गति मिली है, लिहाजा मंगलवार को अधिकांश होटलों ,होम स्टे, गेस्ट हाउसों के अधिकांश रुम पैक हो गए। इसी क्रम में कारोबारियों का मानना है कि अभी सप्ताहभर तक सैलानियों का आगमन जारी रहने के आसार हैं, वहीं सरोवर नगरी में पर्यटकों की भारी संख्या से कारोबारी और व्यवसायी भी खुश नजर आ रहे हैं। पर्यटकों की भारी संख्या से होटल, गिफ्ट सेंटर, रेस्टोरेंट, टूरिस्ट कैब, नाव चालक व घोड़ा चालकों के व्यवसाय में खासा इजाफा हुआ है यही कारण भी है कि पर्यटन के बढ़ने से पर्यटन स्थलों में छुटपुट कारोबार की भी लॉटरी लग गई है। वहीं पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि तकरीबन 15 हजार से अधिक पर्यटकों की उपस्थिति को दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ ऐसे पर्यटक भी शामिल हैं जो सैर-सपाटे के बाद वापस लौट गए।पुलिस ने लागू रखा विशेष यातायात प्लान
पर्यटकों की भारी संख्या ने यातायात पर भी काफी प्रभाव डाला है, जिसे लेकर SP ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि वाहनों का दबाव कम होने पर विशेष यातायात प्लान लागू रखा जाएगा। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीम को जगह-जगह तैनात किया गया है। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते बीते मंगलवार को पुलिस ने काठगोदाम में मोर्चाबंदी करते हुए 200 दोपहिया वाहनों को नैनीताल जाने से रोका तो वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले कई चौपहिया वाहनों को भी वापस लौटाया गया। वहीं 50 वाहन कालाढूंगी होकर अपने गंतव्य स्थान पंहुचे, जबकि 20 पर्यटकों के वाहनों को गौलापार स्टेडियम के पास खड़ा कराकर शटल सेवा के जरिये नैनीताल को भेजा गया।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)