उत्तराखंड में अब क्राइम धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है, लेकिेन उत्तराखंड पुलिस भी मुस्तैदी और तत्परता से अपराध के निपटारण में लगी है। हाल ही में काशीपुर से एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है जहां एक गिरोह महिला का उपयोग कर सीधे-साधे नागरिकों को अपने हनीट्रैप जाल का शिकार बनाता था जिसका भाडां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP मणिकांत मिश्रा ने फोड़ डाला। पुलिस ने गिरोह के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और साथ में जानकारी भी दी कि इस गिरोह ने करीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है।
पहले चाय पर बुलाया फिर निर्वस्त्र होकर किया ब्लैकमेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 21 अक्तूबर को मानपुर रोड़ निवासी सतनाम सिंह ने काशीपुर थाने के SSP कार्यालय में पंहुचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होने बताया कि पेशे से वह एक रिटायर्ड अध्यापक हैं जिन्हे दयमंती वर्मा नामक एक महिला ने अपने घर चाय पर बुलाया लेकिन जैसे ही सतनाम सिंह महिला के घर पंहुचे तो वहां उन्हे महिला ने विवेक बाठला और अजय गुप्ता नाम के अपने दो साथियों के साथ मिलकर उन्हे एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद महिला भी कमरे में दाखिल हुई और एक एक करके अपने कपड़े उतारने शुरु कर दिए और निर्वस्त्र हो गई। जब सतनाम सिंह ने इसका विरोध किया तो पहले उनके साथ मारपीट करी गई और फिर चाकू की नोंक पर उनके भी सभी कपड़े उतरवाए गए। फिर महिला संग उनका निर्वस्त्र अवस्था में अश्लील वीडियो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल किया गया और उनका मोबाइल फोन और उनका ATM कार्ड भी उनसे छीन लिया। महिला ने अपने गिरोह के संग मिलकर पीड़ित के अकाउंट से 3,65,0000 रुपये उड़ा लिए।
पीड़ित के अनुसाक विवेक बाठला खुद को हाईकोर्ट का वकील बताया जबकि अजय गुप्ता ने खुद को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया। जबकि तीसरे व्यक्ति ने खुद को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसका एटीएम ले जाकर 3,65000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने दबोचे सभी आरोपी
संबंधित मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संपूर्ण प्रकरण की जांच ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंहनगर के निरीक्षक जीतो कंबोज प्रभारी के सुपुर्द की। प्रथम स्तर की छानबीन में जब मामला पुष्ट पाया गया तो पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस एवं कोतवाली रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने आरोपी महिला समेत उसके साथियों को भी शनिवार को ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया।