हरिद्वार में पुलिस ने किया देहव्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक अवस्था में मिले महिला-पुरुष

उत्तराखंड में स्थित हरी की पावन नगरी हरिद्वार से ऐसी घटना सामने आई है जिसने प्रभु की नगरी को दूषित करने का कार्य किया है, हरिद्वार के सिडकुल इलाके में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का HTU (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) व पुलिस ने मिलकर पर्दाफास किया है। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र के महादेवपुरम फेस-2 स्थित एक होटल में जब छापा डाला तो उस वक्त होटल के कमरें में तीम महिलाएं और चार पुरुष मौजूद थे, जिनकी अवस्था काफी आपत्तिजनक थी। वहीं पुलिस को होटल के कमरे से देह व्यापार में काम आने वाली दवाइयां और आपत्तिजनक सामग्री भी प्राप्त हुई है। पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन महिलाओं सहित चार पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में जेल भेज दिया है। पूछताछ में उनके कुछ नियमित ग्राहकों का भी पता चला है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में लंबे समय से देह व्यापार की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। जिन पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

 

 

आपत्तिजनक अवस्था में मिले महिला-पुरुष

 

 

जैसे ही एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह व सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी को मामले की सूचना मिली तो इन्हीं के
नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस टीम ने सिडकुल क्षेत्र के महादेवपुरम फेस-2 स्थित एक होटल में छापा मारकर होटल संचालक समेत चार पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

More From Author

ब्रेक फेल होकर बीच सड़क पर पलटी पर्यटकों की कार, हादसे में आठ लोग हुए घायल

मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में 100 पार्षदों के संग महापौर आज लेंगे पदग्रहण की गोपनीय शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *