उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों का मेजबान बना, एक ओर जहां 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज जितने भव्य प्रस्तुतियों के साथ हुआ तो वहीं राष्ट्रीय खेलों का समापन भी उतना ही भव्य और यादगार होगा। यह उत्तराखंड राज्य की पहल ही है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की विदाई को भी यादगार बनाया जा रहा है, जिस प्रकार से उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने अद्वितिय खेल कौशल और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से राज्य को बैक-टू-बैक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलाऐं हैं और हर दिन नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड दर्ज कर उत्तराखंड राज्य को राष्ट्रीय खेलों में TOP 10 में शामिल किया है, उसे देखते हुए राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को सम्मान देने और 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन से 38वें राष्ट्रीय खेलों को विदाई देने की तैयारी करी है। यही नहीं, विजेताओं के प्रदर्शन को सम्मान देनें और विजेता खिलाड़ियों की यादों को संजोने और प्रेरक बनाने के लिए एक स्क्रीन प्ले भी किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन शुरु होने से लेकर अंत तक की सारी गतिविधियों की झलक को दिखाया जाएगा। इस समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य तौर पर उपस्थित रहेंगे।
बॉलीवुड सितारों की महफील में स्वर्ण पदक विजेताओं से सजेगी स्क्रीन
हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल अब अपने समापन की ओर हैं, समापन समारोह इतना भव्य होगा कि इसे प्रतिभागी खिलाड़ी और उपस्थित मेहमान भी बार-बार याद करेंगे। हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में होने वाले समापन कार्यक्रम को संगीत से सजाने की तैयारी है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समापन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या का संबोधन तो रहेगा ही, साथ ही इस खास मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित होंगे। समापन समारोह की संपूर्ण रुपरेखा को तैयार करने के लिए खेल मंत्री आर्या ने शनिवार को खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में अधिकारियों से वार्ता में रेखा आर्या ने बताया कि उत्तराखंड से योगासन ने पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया है और पदक भी जीता है और आने वाले उत्तराखंड योगासन को लेकर एशियन गेम्स में भी शामिल होगा, यही कारण है कि इसलिए समापन कार्यक्रम में योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां रखी गई हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन समारोह के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
15 हजार से ज्यादा लोग करेंगे शिरकत
राज्य खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि खेलों के आयोजन के दौरान आम जनता ने भी सक्रियता से भागीदारी निभाई। समापन समारोह में भी आम जन सम्मिलित रहेंगे, जिसके लिए पूरे स्टेडियम में 15 हजार से भी अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था करी जा रही है। वहीं मुख्य समापन कार्यक्रम शुरु होने से पहले कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियां होंगी,औपचारिक आयोजन समाप्त होने के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर प्रस्तुतियां देंगे।