होमउत्तराखंड

319 नौजवान आज भारतीय सैन्य अकादमी का हिस्सा बने

आज सुबह लगभग 8 बजकर 50 के आस- पास मार्कर्स कॉल द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के जवानों के साथ परेड का आगाज किया गया, इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पासिंग आउट परेड में शामिल रहे। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रफुल्ल शर्मा, धनंजय शर्मा, अमित यादव, जय मेरवाड़, आदित्य जानेकर व कर्मवीर सिंह द्वारा ड्रिल स्क्वायर पर अपनी- अपनी जगह ली गयी, और 8 बजकर 55 मिनट पर एक एडवांस कॉल के साथ सभी आइएमए के जवान परेड के लिए छाती ताने खड़े हो गए। परेड कमांडर अनमोल गुरुंग द्वारा ड्रिल स्क्वायर पर अपनी जगह लेकर परेड शुरु कर दी गयी। कैडेट्स द्वारा की गयी शानदार परेड के शुरुआती दौर पर ही वहां उपस्थित दर्शकगण व हर एक सख्स परेड को देख खुशी से उत्साहित हो गया। सभी कैडेट्स द्वारा एक साथ कदम से कदम मिलाकर परेड को शुरु किया गया, इस प्रक्रिया को देख सभी में ऊर्जा के भाव उत्पन्न हो गए। यह भी पढे़ं- सीडीएस रावत अपनी पत्नी के साथ हुए पंच तत्वों में वीलीन राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद ने परेड की सलामी ली, वहीं आज भारतीय सैन्य अकादमी में 319 नौजवानों भारतीय सेना का हिस्सा बन गए है, साथ ही 68 विदेशी कैडेट भी परेड का हिस्सा बन पास आउट हुए है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कैडेटों को ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button