38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा, गृहमंत्री होंगे मुख्य अतिथि…परिवहन विभाग करेगा सहयोग

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का CM धामी ने लिया जायजा

 

 

उत्तराखंड के 11 शहरो में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन कल यानी शुक्रवार 14 फरवरी को होने जा रहा है, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में तैयारियां भी जोरों-शोरों पर हैं। आज यानी बृहस्पतिवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पंहुचे, जहां मुख्यमंत्री धामी ने निरीक्षण के फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए, इस पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य खेल मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित रहीं। आपको बता दें कि शुक्रवार 14 फरवरी को होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह रहेंगे। शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह की तैयारी के चलते कलाकार श्वेता माहरा ने भी साथियों के साथ रिहर्सल किया।

 

 

 

परिवहन विभाग करेगा सहयोग

 

 

 

 

वहीं उत्तराखंड परीवहन विभाग ने भी समापन समारोह के लिए अपनी सभी व्यवस्थाओं को पूरा करके समारोह के लिए अपनी कमर कस ली है। आपको बता दें कि शहर के अंदर 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिनमें 1980 कारें, 995 बसें और 50 बाइक खड़ी की जा सकेंगी। वहीं परिवहन विभाग के अनुसार VVIP के लिए स्टेडियम के 1.3 किलोमीटर के दायरे में छह पार्किंग स्थल बनाए हैं जिसमें पहली पार्किंग 1.30 किलोमीटर दूर स्थित नवाबखेड़ा में है , यहां 250 कार खड़ी करी जाएंगी हैं। दूसरी पार्किंग 850 मीटर दूर देवी मंदिर में है, जहां 120 कारें खड़ी करी जाएंगी। तीसरी पार्किंग 700 मीटर पेट्रोल पंप परिसर में है जहां 350 कारें खड़ी करी जाएंगी, चौथी पार्किंग 350 मीटर दूर 50-50 मार्ट में है जहां 100 कारें खड़ी करी जाएंगी, पांचवी पार्किंग जू डायरेक्टर आफिस में है जहां 80 कारें खड़ी करी जाएंगी और अंतिम पार्किंग 350 मीटर दूर आईएसबीटी होगी जहां 250 कारों को पार्क करने की क्षमता है।

 

 

 

Writer-शुभम तिवारी,HNN24X7

More From Author

नाबालिक के यौनशोषण से मचा नथुवावाला बाजार में हड़कंप… घोषित हुआ ” सनातनी बाजार”…मुस्लिम व्यापारियों को अल्टीमेटम

उत्तराखंड में इस दिन पंहुचेंगे PM मोदी, हर्षिल-मुखबा से देंगे शीतकालीन यात्रा संदेश… स्थानीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी होगी आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *