सड़क दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले में आज ट्रक एवं कार में हुई भीषण टक्कर में कार में सवार दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा का एक परिवार शादी कर वापस शिवरी नारायण लौट रहा था। जिस कार पर दूल्हा दुल्हन और परिवार के लोग सवार थे उसकी ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में आग भी लग गई। कार में सवार चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल दूल्हे को निकाल कर पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटनाग्रस्त कार में चार शव अभी फंसे हुए है,जिन्हे पुलिस निकालने का प्रयास कर रही है।