शहर के विकास मार्ग स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की चपेट में आकर घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। शहर के विकास मार्ग कॉलोनी स्थित वकील बीना देवी के घर में आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। घर से धुआं निकलता देख कॉलोनी के लोगों ने इसकी सूचना फायर पुलिस को दी।
वहीं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. यह भवन घनी आबादी के बीच घिरा हुआ होने के चलते टीम को काफी जद्दोजहद करनी पड़ीवहीं, आग की चपेट में आए घर के आस पास सड़क सुविधा नहीं होने के चलते फायर ब्रिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- अवैध अतिक्रमण पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण सख्त
90 फीट लंबे 10 हौज पाइपों, फायर बॉल और अन्य उपकरणों की मदद से करीब दो घंटे बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण पूजा के लिए जलाया गया दीया ही लग रहा है। महिला घर पर अकेले ही रहती हैं।आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।