उत्तराखंड में सियासी गलियारों में मची खलबली के बीच बड़ी खबर आ रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बदले जानें की खबरों पर विराम लग गया है। माना जा रहा है कि दिसंबर तक पार्टी में कोई फेरबदल नहीं होगा। उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया से बातचीत में इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड प्रभारी गौतम ने मीडिया से बातचीत में इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के बूते उत्तराखंड में भाजपा 47 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में आने का इतिहास रचा है।राज्य में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई सरकार दोबारा सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव में कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया है। हाईकमान भी इस पर संगठन की पीठ थपथपा चुका है।
यह भी पढे़ं-बिजली कनेक्शन पाने को दर- दर की ठोकरे खा रहा युवक
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव संपन्न होते हुए पार्टी के कई प्रत्याशियों ने पदाधिकारियों पर भितरघात के आरोप लगाए थे। लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने तो मतदान संपन्न होते हुए सीधे – सीधे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को निशाना बना दिया था और उन पर गंभीर आरोप लगाए थे । इसके बाद चंपावत काशीपुर , यमनोत्री सीटों के प्रत्याशियों ने भी पदाधिकारियों पर भितरघात के आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। इससे भाजपा में प्रवे नेतृत्व बदलने को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।left;”>