अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत मुनडा में किसान मेहरबान सिंह का तेज आंधी तूफान से पॉली हाउस उड़ गया है। वहीं किसान मेहरबान सिंह ने बताया कि पॉली टमाटर, बीन, घनिया, बैंगन, ककड़ी, लोकी आदि सब्जियों का मेरा 20- 30 रू की फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने कहा कि पॉली हाउस 30* 50 फुट में पॉली हाउस बनाया गया था। आंधी तूफान से पॉली हाउस क्षतिग्रस्त हो गया।1.50हजार की लागत से बनाया गया था। उन्होंने बताया कि मैंने पॉली हाउस क्षतिग्रस्त की शिक़ायत मुख्य उघान अघिकारी अल्मोड़ा को दे दी है।
startयह भी पढ़े- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी अचानक पहुंचे आरटीओ दफ्तर
startवहीं किसान मेहरबान सिंह ने बताया कि में गरीब परिवार का किसान हूं। खेती बाड़ी अपना – गुजर करता हूं। मेने सरकार, उघान विभाग से मदद की गुहार लगाई है।