बेटे को बचाने के लिए गुलदार से जा भिड़ी बहादुर मां

उधम सिंह नगर में बहादुर मां अपने बेटे की जान बचाने के लिए गुलदार से जा भिड़ी,और अपने बेटे कीी जान बचा ली। इस दौरान गुलदार के पंजों से दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता क्षेत्र के सरौंजा गांव निवासी हजारा सिंह की पत्नी कुलविंदर कौर और 6 साल का बेटा बलजीत सिंह रविवार रात घर के आंगन में सोये हुये थे। देर रात करीब डेढ़ बजे गुलदार ने बलजीत पर झपट्टा मार दिया।

मच्छरदानी लगी होने से उसका पंजा पहले वार में बलजीत को नहीं लगा। इस बीच गुर्राहट सुनकर कुलविंदर जाग गईं, गुलदार को सामने देख उनके हाथ-पांव कांपने लगे, लेकिन कुलविंदर ने हिम्मत बनाए रखी और और बलजीत को गोद में लेकर शोर मचाने लगीं। गुलदार के पंजों के वार से बलजीत और कुलविंदर घायल हो गये। लहूलुहान हालत में गोद में बच्चा लेकर कुलविंदर लगातार हाथों से गुलदार को पीछे धकेलने की कोशिश करती रहीं। और गुलदार से लड़ती रही।

यह भी पढे़ं- MBBS के छात्र ने छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान

आखिरकार बाद में लोगों को अपनी ओर आता देख गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के पंजों से बच्चा और मां घायल हुए हैं। दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। नानकमत्ता के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। सरौंजा और आसपास के क्षेत्र में गुलदार तीन महिलाओं, एक बच्चे की जान ले चुका है। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

More From Author

कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी की मीडिया से बातचित

सड़क खोदने के बाद भूले अफसर, प्रशासन का भी नहीं मान रहे निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *