चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चंपावत उपचुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। चंपावत उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ के बीच मुकाबला है। इस सीट पर सीएम का चुनाव जीतना बेहद जरूरी है। वोट करने के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि बनबसा में सत्ताधारी की शह पर बूथ कैप्चरिंग की बात सामने आ रही है।
यह भी पढे़ं-सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष पर कसा तंज
सुभाष थपलियाल ने वोट डालने के लिए गए बच्चों को धमकी देकर भगा दिया। इस घटना का मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत उपचुनाव में उनके एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया है। बाहरी विधायकों और बीजेपी नेताओं के चंपावत में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाते वह कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में खलल पैदा किया जा रहा है।