उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चंपावत जिले से सामने आया है। यहां रीठा साहिब डांडा मीडार मार्ग में कुलियाल गांव के पास एक बोलेरो खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को बोलेरो में 9 लोग नानकमत्ता से रीठा के बिनवाल गांव जा रहे थे।
इसी दौरान डीली बैंड के कुल्याल गांव के पास बोलेरो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में समा गई। मौके की सूचना मिली तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी वित्त व कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के ‘अनुप्रतीकात्मक सप्ताह’ समारोह का करेंगे उद्घाटन
हादसे में घायलों को उपचार के लिए पहले रीठा ले जाया गया। बाद में उन्हें पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। मृतकों में वाहन में सवार चंद्रा देवी, मनोरथ और पान सिंह शामिल है। वहीं रंजीत कुमार, डालचंद, गौरी थ्वाल, पार्वती देवी, भुवन चंद, और भुवन चंद्र गोला गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों का रीठा अस्पताल में उपचार चल रहा है।