उत्तराखंड : UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी खबर मिली है। एसटीएफ ने एक और अरोपी को गिरफ्तारी किया है। STF ने रामनगर से एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक एसटीएफ कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इससे पहले अभियुक्त से सबूतों के आधार पर STF ने पूछताछ की. जिसमें उत्तर प्रदेश के नकल माफियाओं से गठजोड़ करने वाली अहम कड़ी और करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले चंदन सिंह को लंबी पूछताछ पर गिरफ्तार किया गया. चंदन सिंह मनराल (63 वर्ष) लखनपुर रामनगर का निवासी है.चंदन सिंह मनराल ने कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा था.
जानकारी के अनुसार चंदन सिंह करोड़ों की संपत्ति का मालिक है । चंदन मनराल बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ चलाता है। पिरूमदारा में उसके पास 15 एकड़ जमीन है।