उत्तरप्रदेश में इस वर्ष डेंगू से संक्रमित लोगों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही हैं, वहीं महीने भर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। डेंगू रोकने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं, साथ ही आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। जिसमें यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयत्न सारे नाकाम हो रहे हैं।
इस बार बीते 8 सालों के मुताबिक यूपी में डेंगू ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्वास्थय विभाग के आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2017 में 197 और वर्ष 2018 में 210, 2019 में डेंगू के 885 और 2020 में 635 मरीज संक्रमित मिले थे।
2021 में डेंगू के आंकड़े
इस साल डेंगू के 27 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अब तक सरकार का कहना है कि स्थिति इतनी खराब नहीं है फिलहाल हालात काबू में हैं। साथ ही स्वास्थय कर्मियों का कहना है कि डेंगू से संक्रमित अभी तक 8 मरीजों की मौत हुई हैं।
यूपी के शहरों में डेंगू के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल सर्वाधिक 5,766 डेंगू मरीज फिरोजाबाद में मिले हैं। वहीं लखनऊ में 2118, मेरठ में 1621, मथुरा में 1578, प्रयागराज में 1424, झांसी में 1282, कन्नौज में 1259, गाजियाबाद में 1185, आगरा में 1075 और मुरादाबाद में 1031 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में एक हजार से कम मरीज मिले हैं। वहीं, डेंगू से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।