हांगकांग और दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के मिलने से पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नए वेरिएंट से बचने के लिए सरकार द्वारा हर राज्यों में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए गए है, साथ ही उत्तराखंड में भी सतर्कता के निर्देश दिए है। सभी से अपील की गयी है, कि कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें किसी भी प्रकार की ढिलाई न करें।
राज्य के हर अस्पतालों में ऑक्सीजन की पूर्ति करने को कहा गया है। डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा द्वारा निर्देश दिए गए है, कि यदि कोई भी व्यक्ति राज्य के बाहर से राज्य में प्रवेश करता है, तो उसकी कोरोना जांच सुनिश्चित की जाए। किसी भी व्यक्ति में यदि संक्रमण देखा जाए, तो उसे तुरंत 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर लिया जाए, साथ ही बॉर्डर पर कोरोना जांच व सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: घर में घुसकर की दोनों बहनों से छेडछाड़
गढ़वाल निदेशक व कुमाऊं निदेशक के साथ रविवार को डॉ. तृप्ति ने मुख्य चिकित्सकों सहित वीडियो कांफ्रेंस की, जिसमें डॉ. तृप्ति ने वायरस को फैलने से रोकने के साथ बचाव करने को कहा। सरकार और डॉक्टरों द्वारा लगातार लोगों से कहा जा रहा है, कि लापरवाही को जरा भी अपने आस-पास न आने दे, सैनिटाइजर, मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करें।
सिमरन बिंजोला