कंगना रनौत की गाड़ी को रुपनगर-कीरतपुर साहिब मार्ग, पंजाब में किसानों ने रोका और नारेबाजी भी करते रहे और बोले जब तक माफी नहीं मांगेगी वह लोग उनकों नहीं जाने देंगे। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को उनके बयानों को लेकर किसान नाराज थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी वहां पर तुरंत पहुंचे उसके बाद पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की पर वह जाने को तैयार नहीं थे।किसान महिलाओं से माफी मांगने पर अड़े हुए थे। किसानों की बढ़ती संख्या से पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही थे।
फिल्म अभिनेत्री पद्मश्री कंगना रनौत ने गाड़ी से उतरकर सबसे माफी मांगी तब जाकर माहौल शांत हुआ और कंगना जब माफी मांगने के बाद जाने लगी उन्होंने सभी लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और इस वजह से सभी किसान कंगना के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक हो गए थे। बताया गया है कि कंगना नेकिसान आंदोलन को लेकर अपने बयानों से हमेशा विवादों में रही हैं।
इन सबकी वजह से कंगना के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज करवाई गई हैं। किसान आंदोलन की शुरुआत में कंगना ने ट्विटर पर एक पंजाबी वृद्ध महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि यह लोग 50-50 रुपये लेकर आंदोलन में पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी बेला की चार दिसंबर को मोदी रैली होगी शक्ति प्रदर्शनकारी
इसके बाद कंगना को लेकर किसानों के अंदर बहुत आक्रोश आ गया था। कंगना की इस टिप्पणी को लेकर वृद्ध महिला भी भड़क गई थी और कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। विवादित बयानों व टिप्पणियों के कारण कंगना का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया था।
-निशा थापा