आगरा में मोबिल ऑयल का अवैध कारोबार अभी भी जारी है। बीते दिन आगरा में थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई स्थित एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल के बनाने कि ख़बर मिलने पर पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने वहां पर छापा मारा। कर्मचारी डिब्बों में आयल की पैकिंग करते पकडे गए। आगरा में इससे पूर्व भी नकली मोबिल ऑयल का कारोबार पकड़ा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक आयल के असली या नकली होने की जांच के लिए सैंपल लिया गया है। साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया है।
दो नामों से हो रही थी तेल की पैकिंग
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने कहा कि यह फैक्टरी कमला नगर निवासी सुनील गुप्ता की है। उन्हें इस करोबार की खबर बीते दिन तीसरे पहर को मिली। फैक्टरी में सुप्रीम गोल्ड व सुपर हॉर्स के नाम से मोबिल ऑयल की पैकिंग डिब्बों में हो रही थी। इस रेड में 3 लोगों सहित काफी लीटर ऑयल बरामद हुआ है।
रजिस्ट्रेशन के कागजात है मालिक के पास
फैक्टरी के ऑयल बनाने के उपकरण थे किंतु बनता हुआ नहीं मिला। साथ ही जिस नाम से पैकिंग कि गई थी उस नाम से रजिस्ट्रेशन के कागजात मालिक ने दिखाएं हैं। जीएसटी पंजीकरण के बारे में भी छान-बीन की जा रही है। छत्ता के क्षेत्रअधिकारी के अनुसार जांच के बाद तेल कि असली या नकली होने का स्पष्टिकर्ण होगा। तीनों पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़े-सपा नेता नसीम अहमद ने भाजपा विधायक पर साधा निशाना
50 से अधिक लोगों हो चुके हैं गिरफ्तार
इस पहले भी थाना एत्माद्दौला, खंदौली, ताजगंज, छत्ता में फर्जी मोबिल तेल की फैक्टरी पकड़ी गई थी। उसमें पुलिस 50 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
अंजली सजवाण