CDS बिपिन रावत के निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है साथ ही हर किसी की आखें नम है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को मद्रास रजीमेंटल सेंटर मे रखा गया है।
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। आज रात करीब नौ बजे पालम एयरपोर्ट पर दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी के साथ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित तीनों ही सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- कर्नल अजय कोठियाल ने साधा मोदी सरकार पर निशान
सीडीएस विपिन रावत सहित सशस्त्र बलों के अन्य जवानों का पार्थिव शरीर आज रात करीब आठ बजे तक दिल्ली पहुंचेगा। यहां पर सैन्य विमान दुर्घटना में मारे गए जवानों के परिवार के कुछ सदस्य भी मौजूद रहेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान के आज शाम 7.40 बजे तक पालम हवाई अड्डे पर पहुंचने की पूरी उम्मीद है।