उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी हॉस्पिटलों को डिजीटल हेल्थ मिशन के तहत डिजिटल कर रही है। यूपी के जिला अस्पताल से लेकर सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक सभी को ई-हॉस्पिटल से जोड़ा जा रहा है। इससे मरीजों के इलाज व जांच की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। साथ ही मरीजों को नज़दीकी अस्पतालों कि सुविधाओं कि जानकारी प्राप्त कर पाएगा।
यूपी सरकार की तरफ से स्वास्थ्य क्षेत्र का डिजिटाइजेशन शुरु कर दिया गया है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार के एप मेरा अस्पताल से जोड़ा जा रहा है। इस एप कि सहायता से मरीज अपने नज़दीकी अस्पतालों को ढूंढ पाऐगा।
यह भी पढ़ें-पूर्व CM हरीश रावत ने की जनरल को भारत रत्न से सम्मानित की मांग
कानपुर में उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल(यूएचएम) हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आर.के. सिंह ने बताया कि डीजीटल होने के बाद मरीजों कि डिटेल्स मेरा अस्पताल एप पर दर्ज हो जाएगी। जब कोई भी व्यक्ति मेरा अस्पताल एप को डाउनलोड करेगा तब जितने भी अस्पताल उससे जुड़े होंगे उन सभी की सुविधाओं कि जानकारी उस व्यक्ति के पास उपलब्ध हो जाएगी।
अंजली सजवाण